सावन के पावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है. इस बार अधिकमास की वजह से ये करीब दो महीने तक चलेगा. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर फूड प्लाजा में रेल यात्रियों को पूरे सावन वेज खाना परोसा जाएगा. श्रावणी मेले में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पूरे सावन नॉनवेज खाने पर पाबंदी होगी. वही सावन में लहसुन और प्याज भी वर्जित रहेगा. इसको लेकर रेलवे ने खास व्यवस्था की है. रेल यात्रियों और कांवरियों को सिर्फ सात्विक भोजन ही दिया जाएगा.
ये भी पढ़े: 12 दिनों की रथयात्रा के बाद गर्भगृह लौटे भगवान जगन्नाथ- देखिए Video
इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. 3 जुलाई की रात से ही सात्विक भोजन के मैन्यू को लागू कर दिया जाएगा. इसके बाद 4 जुलाई से शुरू होकर यह 30 अगस्त तक चलेगा. जिसमें की इस बार सावन दो माह का है जो कि 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान आठ सोमवार होंगे. वही स्टाल संचालक ने बताया कि सावन मास के दौरान मांस,मछली ,अंडा की बिक्री रेलवे के फूड प्लाजा काउंटर पर नहीं किया जाएगा.वह इसको लेकर भागलपुर के आईआरसीटीसी के फूड प्लाजा के सुपरवाइजर सौरव कुमार और फूड प्लाजा के संचालक प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि फूड प्लाजा में भोजन नाश्ता शुद्ध एवं शाकाहारी परोसने के निर्देश भी दिए गए हैं.सावन के महीने में रेल यात्रियों को विशेष सुविधा दी जाएगी. जिसमें कि उन्हें मौसमी फलों का फलाहार के दौरान भी सुविधा दी जाएगी.