Viral Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पीएमओ ऑफिस दो नन्हे मेहमान पहुंचे. जिन्हें देखकर पीएम मोदी बेहद खुश नजर आएं. दोनों छोटी बच्चियों के साथ पीएम मोदी ने कुछ पल गुजारे और उन्हें दुलार भी किया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: नन्हे हाथी के लिए देवदूत बनी रेस्क्यू टीम, लंबे संघर्ष के बाद बचाया
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी को दोनों बच्चियों ने कविता भी सुनाई. जिसे सुनकर वो बहुत खुश दिखाई दिएं और बच्चियों को शाबासी देते हुए गले लगा लिया. पीएम मोदी के इस मुलाकात का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.
बता दें कि दोनों बच्चियां हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की पोती हैं. दत्तात्रेय की पोती ने पीएम मोदी की तारीफ में कविता लिखी थी. पीएम मोदी दोनों बच्चियों को अपने पास बुलाते हैं फिर बच्चियां पीएम को कविता सुनाती हैं. बच्चियों का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि 9 दिसंबर 2023 को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोती जशोधरा का वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी पोती प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा में एक कविता कि हम से ज्यादा मातृभूमि को जिसने मान दिया, खुद का जीवन भी जिसने भारत के नाम किया, वतन की खातिर खुद को दीपक बनकर जला दिया..., पढ़ती दिखाई दी थी.