Bangladesh Election 2024: शेख हसीना पांचवीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बांग्लादेश के आम चुनावों में दो-तिहाई सीट पर जीत दर्ज की है. हसीना की पार्टी ने 300 सदस्यीय संसद में अबतक 224 सीटों पर जीत दर्ज की है. रविवार को हुए मतदान के बाद मतगणना अभी जारी है. इस बार हुए आम चुनाव का विपक्षी पार्टियों ने बायकॉट कर दिया था.
बता दें कि शेख हसीना ने गोपालगंज-3 संसदीय सीट पर फिर से शानदार जीत दर्ज की है. उन्हें करीब ढाई लाख वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और बांग्लादेश सुप्रीम पार्टी के एम निजाम उद्दीन लश्कर को महज 469 वोट ही मिले.
China में शी जिनपिंग से मिलेंगे मालदीव के राष्ट्रपति, इन समझौतों पर करेंगे हस्ताक्षर