जनवरी 2023 (January) में बैंक 14 दिन बंद (Bank Holiday) रहेंगे. ऐसे में आपके लिए ये ख़बर देखना बेहद जरूरी है ताकि आप समय रहते ही अपने बैंक से जुड़े कामकाज निपटा सकें और आपके प्री-प्लान (Preplan) में किसी तरह की कोई परेशानी ना आए. इन 14 दिनों में चार हॉलिडे तो जनवरी में पड़ने वाले रविवारों की हैं जबकि एक ऑफ 28 जनवरी को पड़ने वाले चौथे शनिवार को भी रहेगा. इसके अलावा महीने में पड़ने वाले अन्य त्योहार और जयंती को मौकों पर भी बैंक में अवकाश रहेगा. हालांकि इन 14 दिनों में आप बैंक में पैसे ट्रांसफर के लिए नेट बैंकिंग और UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे.
आपको बता दें कि बैंकों 1 जनवरी, 5 जनवरी, 8 जनवरी, 11 जनवरी, 12 जनवरी, 14 जनवरी, 15 जनवरी, 22 जनवरी, 23 जनवर, 25 जनवरी, 26 जनवरी, 28 जनवरी, 29 जनवरी और 31 जनवरी को अवकाश रहेगा.