Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag, Jammu and Kashmir) में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) चल ही रही थी कि उरी में भी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. इस दौरान एनकाउंटर में भारतीय सेना (Indian Army) ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया.
ये भी पढ़ें: Anantnag Encounter Update: अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी, मारा गया एक आंतकी
जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के संयुक्त ऑपरेशन में बारामूला के उरी सेक्टर में एलओसी के पास आज सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. 3 आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की और सतर्क सैनिकों ने नाकाम कर दिया.
तीनों आतंकवादियों को भारतीय सेना ने मार गिराया और दो के शव भी बरामद कर लिए हैं. लेकिन एक आतंकी का शव बरामद नहीं किया जा सका. क्योंकि एलओसी पर पाक पोस्ट की तरफ से गोलीबारी हो रही थी.