पूरे देश में आज बसंत पंचमी (Basant Panchami) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रयागराज (Prayagraj) के संगम में सरस्वती (Saraswati) की धारा की मान्यता की वजह से हजारों श्रद्धालु सुबह से ही आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आए. कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी.
देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु ज्ञान और विद्या की देवी सरस्वती की आराधना करते हुए गंगा में डुबकी लगाकर ज्ञान व सदबुद्धि की कामना कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान भारी भीड़ के कारण कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ते हुए भी देखा गया.