Basti News: बस्ती की 13 साल की बच्ची निकिता ने इस बात को साबित कर दिया कि टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है. निकिता ने एलेक्सा की मदद से बंदरों को भगाकर अपनी और अपनी बहन की जान बचाई थी. निकिता के कॉमन सेंस से इंप्रेस होकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपनी कंपनी में उसको नौकरी ऑफर कर दी.
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा, 'इस बच्ची की स्टोरी से हमें पता चलता है कि टेक्नोलॉजी को कैसे इंसानों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस बच्ची की सोचने की क्षमता कमाल की है. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, अगर वह कभी कॉर्पोरेट जगत में काम करने का फैसला करती है तो मुझे उम्मीद है कि महिंद्रा में हम उसे हमारे साथ जुड़ने के लिए मना सकेंगे.'
निकिता ने बताया, "घर पर गेस्ट आए थे, जिनके जाने के बाद मेन गेट खुला छूट गया था. उसी समय बंदरों का झुंड अंदर घुस आया, जिससे वह और उसकी छोटी बहन घबरा गए. उसकी नजर एलेक्सा पर गई. उसने एलेक्सा को कहा कि डॉगी की आवाज निकाले. एलेक्सा (आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस डिवाइस) ने डॉगी की आवाज निकाली, तब जाकर बंदर भाग निकले.
इसे भी पढ़ें- Alexa saved Girl's life: Alexa ने बचाई दो बच्चियों की जान, आपबीती सुन रह जाएंगे हैरान