पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह हुई फायरिंग में 4 जवानों की मौत हो गई है, जिसके बाद अब नए नए खुलासे हो रहे हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक एक मेजर ने बताया कि कुर्ता-पायजामा पहने दो अज्ञात नकाबपोश लोगों को आज सुबह 4:30 बजे बेस के पास जंगल की ओर भागते देखा गया था. वहीं दूसरे मीडिया चैनल के मुताबिक एक नहीं दो हमलावर थे जिन्होंने जवानों पर गोलियां बरसाईं.
ये भी देखें: कोयले के अंगारों पर नंगे पांव चले संबित पात्रा, वीडियो शेयर कर खुद बताई वजह
ये जानकारी चश्मदीदों के हवाले से दी गई है. इस बीच सेना ने एक बयान में कहा कि दो दिन पहले लापता हुए एक INSAS असॉल्ट राइफल और गोला-बारूद बरामद कर लिया गया है. हालांकि सेना की तरफ से दी गई जानकारी में किसी भी तरह का आतंकी एंगल नहीं बताया गया है.
ये भी देखें: माफिया अतीक को लाने में UP सरकार के लाखों हुए खर्च, जानिए पूरा हिसाब