पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग की घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक बुलाई है. साथ ही इस घटना की जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को भी दी गई है. उधर, बठिंडा के SSP गुलनीत खुरुना ने कहा कि किसी भी आतंकी खतरे का शक नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर के सिविल ड्रेस में होने की खबर है. बता दें कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन बुधवार सुबह 4.35 बजे फायरिंग की गई थी. इस घटना में लोगों की मौत हो गई.
ये भी देखें: Umesh Pal Murder case में फंसा अतीक का पूरा कुनबा, अशरफ की पत्नी भी अब आरोपियों की लिस्ट में शामिल
आपको बता दें कि पंजाब के बठिंडा(Bathinda) स्थित आर्मी एरिया (Army Area) मे फायरिंग की खबर सामने आयी है .सेना ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया था, कि घटना में 4 फौजियों की मौत हो गई थी.आपको बता दें कि कैंटोनमेंट एरिया को सील कर दिया गया है और किसी को अंदर जाने की इजाज़त नहीं दी जा रही है.सेना के दक्षिणी पश्चिमी कमांड ने इस घटना की जानकारी दी है.
ये भी देखें: दिल्ली के राजौरी गार्डन में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला