Bathinda Military Station: पंजाब के बठिंडा में स्थित मिलिट्री स्टेशन पर बुधवार को हुई फायरिंग (bathinda military station firing) में आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गोलिबारी मे आर्टिलरी यूनिट के 4 जवानों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं घटना (bathinda military station news) के बाद अब पूरे इलाके को सील कर दिया गया है साथ ही छावनी के स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है. गोलीबारी की असल वजहों का अभी पता नहीं चल सका है, फिलहाल पुलिस पकडे गए आरोपी जवान से पूछताछ कर रही है.
Bathinda Military Station: फायरिंग की घटना पर उठे कई सवाल...आखिर कैसे गायब हो गई राइफल और गोलियां?