Bathinda Military Station: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह हुई फायरिंग (Firing) की घटना के सामने आते ही हड़कंप मच गया, जिस तरह से ये पूरी घटना हुई उसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. हालांकि करीब 10 घंटे के भीतर सेना ने उस जवान को धर दबोचा जिसने फायरिंग करके 4 जवानों की जान ले ली.
ये भी पढ़ें: Covid in India: कोरोना से राहत नहीं! एक दिन में 7,830 नए केस दर्ज
इसके बावजूद पूरी घटना कई सवाल खड़े करती है. सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले मिलिट्री स्टेशन के अंदर से एक इंसास राइफल और 28 राउंड गोलियां गायब हुई थी. सवाल ये है कि आखिर ऐसा होने पर तुरंत कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया, सिक्योरिटी में बढ़ोतरी क्यों नहीं की गई. रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि हमला करने वाला जवान सिविल ड्रेस में था. सवाल ये भी है कि सिविल ड्रेस में कोई शख्स ऑर्टिलरी ऑफिसर्स मेस में आसानी से कैसे घुसा और फायरिंग कर फरार भी हो गया.