जेएनयू और जामिया के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने का ऐलान किया गया है. जानकारी के मुताबिक डीयू के छात्र संघ NSUI और भीम आर्मी आज शाम 4 बजे डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि आर्ट्स फैकल्टी के गेट नंबर 4 पर स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा.
ये भी देखें: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में अनोखा विरोध, डॉक्यूमेंट्री के विरोध में दिखाई 'द कश्मीर फाइल्स
हालांकि खबर है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन इस तरह के प्रोग्राम की इजाजत नहीं दे रहा है. साथ ही दिल्ली पुलिस से अपील कर रहा है कि इस तरह के प्रोग्राम को नहीं होने दिया जाए.
ये भी देखें: 2024 चुनाव के पहले CM Yogi का बड़ा दांव, 7.5 लाख युवाओं को ट्रेनिंग-भत्ते के साथ मुहैया कराएगी रोजगार