BBC documentary controversy : गुजरात दंगों और पीएम मोदी पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री (BBC documentary on Gujarat riots and PM Modi) की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद जारी है. दिल्ली में JNU और जामिया के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) भी इसे दिखाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. अंबेडकर यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग (Documentary screening at Ambedkar University) से ठीक पहले बिजली काट दी गई.
BBC Documentary Controversy: केरल में कांग्रेस ने की PM मोदी पर BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग
आज तक के मुताबिक इसके बाद लेफ्ट छात्रों ने अथॉरिटी के खिलाफ आजादी के नारे लगाए.वहीं इन छात्रों के विरोध में अन्य छात्र संगठनों ने जय श्री राम के नारे लगाए. कैंपस में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए DCP नॉर्थ मौके पर पहुंच गए हैं. SFI के एक एक्टिविस्ट ने बताया है कि BBC डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग शुरू होने के 30 मिनट बाद ही बिजली काट दी गई.