BBC Documentary Controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री का विवाद अब जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की तरफ दिखाई देने लगा है. कांग्रेस का छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने आज यानी 25 जनवरी को पोस्टर जारी कर शाम 6 बजे सभी छात्रों को डॉक्यूमेंट्री देखने के लिए बुलाया है. माहौल खराब करने के आरोप में 3 छात्रों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. जामिया परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया प्रशासन ने छात्रों द्वारा कैंपस अथवा लान में किसी तरह की मीटिंग और गैदरिंग (Meeting and Gathering) के लिए पूरी तरह रोक लगा दी है.