Evening News Brief:
1- BBC डॉक्यूमेंट्री पर DU में बवाल, हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी छात्र
दिल्ली यूनिवर्सिटी(Delhi Universty) में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद छिड़ गया है. यूनिवर्सिटी में आर्ट्स फैकल्टी के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए हैं और प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है. फैकल्टी के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है.
2-BBC Documentry: अंबेडकर यूनिवर्सिटी में स्क्रीनिंग से पहले काटी गई बिजली, लगे'आजादी-जय श्री राम' के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी (Ambadkar Universty) में अथॉरिटी द्वारा बिजली काटने के विरोध में नाराज छात्रों ने आजादी के नारे लगाए. इन छात्रों के विरोध में अन्य छात्र संगठनों ने जय श्री राम के नारे लगाए.
3-कश्मीर में राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा' से हटाई गई सुरक्षा : कांग्रेस
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब कश्मीर पहुंच चुकी है. कांग्रेस ने ये आरोप लगाया है कि कश्मीर (kashmir) पहुंचते ही राहुल को दी जाने वाली सुरक्षा हटा ली गई है. राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आज यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई.
4-उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार, पार्टी छोड़ने से किया इनकार
जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upndra Kushwaha) ने नीतीश के बयानों पर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश या किसी के कहने से जेडीयू(JDU) छोड़कर नहीं जाऊंगा. जेडीयू को बचाने की लड़ाई लड़ेंगे.
5-Pariksha Par Charcha: पीएम मोदी बोले, 'देश के विद्यार्थी मेरी भी परीक्षा ले रहे हैं'
'परीक्षा पर चर्चा' के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने छात्रों के सवाल के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि 'परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं. मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है.
ये भी पढ़ें-BBC documentary controversy: बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बवाल, लगे 'आजादी-जय श्री राम' के नारे
6-राजस्थान की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, सरकार बनाने का किया दावा
आम आदमी पार्टी (AAP) राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसकी घोषणा खुद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने की है. . उन्होंने बताया कि इस बार ऐसा चुनाव लड़ा जाएगा, जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता है.
7-चीन की अर्थव्यवस्था में कोरोना ने लगाया ब्रेक, GDP ग्रोथ 48 सालों में सबसे कम
फाइनेंशियल पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी ने चीन की अर्थव्यवस्था को पंचर कर दिया है. अक्टूबर 2022 में IMF के पूर्वानुमानों की तुलना में चीन
की GDP ग्रोथ में कमी आई है.ये पिछले 48 सालों में सबसे कम है.
8-शेयर बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ शुक्रवार, निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपये डूबे
शुक्रवार को कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स (Sensex) 874 अंकों की गिरावट के साथ 5930 अंकों पर बंद हुआ.वहीं निफ्टी निफ्टी 287 अंकों की गिरावट के साथ 17,604 अंकों पर बंद हुआ है.
9-U19 Womens T20 World Cup: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा, फाइनल में बनाई जगह
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर 19 वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 108 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 14.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया.
10-Pathaan Box Office Collection: पठान का बॉक्स ऑफिस में धूम, कमाई के बना रही है रिकॉर्ड
शाहरुख खान की पठान की बॉक्स ऑफ पर धुआंदार कमाई जारी है. फिल्म ने देशभर में दो ही दिन में करीब 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दो दिन में पठान का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 220 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- फिर गरजा श्वेता सहरावत का बल्ला, शान से भारतीय महिला टीम ने बनाई अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में जगह