बीबीसी(BBC) के दिल्ली (Delhi) और मुंबई(Mumbai) दफ्तर पर मंगलवार दोपहर से इनकम टैक्स(Income Tax) के छापेमारी (Raid) चल रही है. इस छापेमारी पर बीबीसी की पहली प्रतिक्रिया (Reaction) आ गई है. बीबीसी ने कहा कि हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह स्थिति जल्द से जल्द हल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-BBC IT Raid: बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे को कांग्रेस ने बताया अघोषित आपातकाल
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक बीबीसी ने दोपहर की शिफ्ट वाले अपने कर्मचारियों को दफ्तर आने से मना किया है. वहीं कर्मचारियों के मोबाइल और लैपटॉप जब्त करने पर आयकर विभाग का कहना है कि आयकर अधिकारी सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का बैकअप लेंगे. इसके बाद कर्मचारियों को उनके मोबाइल और लैपटॉप वापस किए जाएंगे.