BBC IT Survey: भारत में BBC के दफ्तरों में इनकम टैक्स विभाग (income tax department) की छापेमारी के बाद ब्रिटेन सरकार (UK government) ने टिप्पणी की है. न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक ब्रिटेन सरकार ने कहा कि बीबीसी के दफ्तरों में किए गए सर्वे की खबरों पर नजर रख रहे हैं.
हालांकि छापे के फौरन बाद BBC ने बयान जारी कर कहा था कि आयकर अधिकारी इस समय नई दिल्ली और मुंबई (Delhi and Mumbai) में बीबीसी कार्यालयों में हैं और हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि यह स्थिति जल्द से जल्द सुलझ जाएगी. बता दें इनकम टैक्स के छापे के बाद से BBC के पत्रकारों और कर्मचारियों को फिलहाल घर से काम करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें: BBC IT Survey: बुधवार को भी दिल्ली और मुंबई के BBC दफ्तरों में सर्वे करेगा इनकम टैक्स विभाग