BBC के दिल्ली और मुंबई ऑफिसों में तीन दिनों तक करीब 60 घंटे तक चला आयकर विभाग (IT) का सर्वे गुरुवार रात लगभग 10 बजे खत्म हो गया, और आयकर विभाग की टीम BBC के दफ्तरों से कुछ डेटा और दस्तावेज (Data) लेकर निकल गई.
ये भी पढ़ें: Election: वोटिंग से 48 घंटे पहले तक सियासी दल ट्विटर पर नहीं मांग पाएंगे वोट,उल्लंघन पर कार्रवाई करेगा EC
इसके बाद BBC ने बयान बयान जारी कर कहा कि आयकर की टीमें हमारे दिल्ली और मुंबई दफ्तरों से लौट गई हैं. हम जांच में सहयोग करना जारी रखेंगे. हमें उम्मीद है कि इस मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा. बीबीसी ने आगे कहा कि हम हमारे कर्मचारियों के साथ खड़े हैं, जिनमें से कुछ के साथ घंटों तक पूछताछ की गई और कुछ को पूछताछ के लिए रातभर ऑफिस में रुकना पड़ा. हमारा कामकाज अब सामान्य रूप से चलता रहेगा, हम भारत और अन्य जगहों पर अपनी ऑडियंस को सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बता दें कि टैक्स में गड़बड़ी को लेकर आयकर विभाग ने बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों में मंगलवार को दोपहर लगभग 12 बजे सर्वे शुरू किया था.