BBC IT Survey: बीबीसी ऑफिस (BBC office) में सर्वे (Survey) IT अधिनियम 1961 के कई प्रावधानों जैसे धारा 133A के तहत किये जा रहे हैं. ये 'छुपाई गई' जानकारी पाने के लिए सर्वे करने की शक्ति देता है. 1964 में किए गए संशोधन से सर्वे के प्रावधान में इसे शामिल किया गया था. धारा 133ए अधिकृत अधिकारी को अपने अधिकार क्षेत्र में किसी भी बिजनेस, पेशा या चैरिटेबल कार्य वाली जगहों में जाकर उससे जुड़े रिकॉर्ड, कैश, स्टॉक और दूसरी जानकारी लेने की अनुमति देता है. अधिकारी चाहे तो दस्तावेजों की कॉपी अपने साथ ले जा सकता है. हालांकि ऐसा करने पर उसे कारण बताना होगा. वहीं 15 दिनों से अधिक रखने के लिए आलाधिकारियों की इजाजत जरूरी है.
BBC IT Survey: बुधवार को भी दिल्ली और मुंबई के BBC दफ्तरों में सर्वे करेगा इनकम टैक्स विभाग
इनकम टैक्स एक्ट में 'छापा या रेड' को कहीं परिभाषित नहीं किया गया है. हालांकि 'सर्च या तलाशी' को एक्ट की धारा 132 के तहत परिभाषित किया गया है. इसके तहत अधिकारी दरवाजे, लॉकर या दूसरी चीजों को जबरन खुलवा या तोड़ सकते हैं साथ ही तलाशी के सामानों को जब्त कर सकते हैं. सर्वे ऑपरेशन को केवल व्यावसायिक दिनों में काम के घंटों के दौरान ही किया जा सकता है जबकि सर्च या छापे को प्रक्रिया पूरी होने तक जारी रखा जा सकता है.