BBC survey: आयकर विभाग (Income tax department) ने मंगलवार यानी 14 फरवरी (February 14) को BBC के दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस पर सर्वे (Survey on BBC office) शुरू किया था, जो गुरुवार 16 फरवरी तक चला. इस दौरान आयकर विभाग को BBC ग्रुप में बड़ी वित्तीय अनियमितताओं (Major financial irregularities at BBC Group) का पता चला है. आयकर विभाग ने सर्वे के जरिये जो सबूत इकट्ठे किये हैं, उसके अनुसार BBC की विदेशी इकाइयों ने जो लाभ प्राप्त किए हैं उसमे कई ऐसे भी स्रोत हैं जिन पर भारत में टैक्स नहीं भरा (Tax not paid in India) गया है. इसके साथ ही देश और विदेश में कंपनी के बहुत ऐसे कर्मचारी हैं, जिनका वेतन भारतीय इकाई द्वारा किया गया, लेकिन उस पर टैक्स नहीं चुकाया गया.
BBC IT Survey: खत्म हुआ BBC के दफ्तरों में आयकर विभाग का सर्वे, करीब 60 घंटों बाद निकली IT की टीम
विभाग का कहना है कि कर्मचारियों के बयानों, डिजिटल साक्ष्यों और दस्तावेजों के जरिए कई वित्तीय अनियमितताओं का पता चला है. आयकर विभाग के सर्वे में ट्रांसफर प्राइसिंग दस्तावेज के संबंध में कई विसंगतियां भी सामने आई हैं. बता दें इस पूरे मामले पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बताया है कि BBC की आय और उनका मुनाफा भारत में कामकाज के पैमाने के अनुरूप नहीं है.