राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी (Beating Retreat Ceremony) का आयोजन किया गया. इसका आयोजन हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day of India) के तीन दिन बाद होता है और एक बहुत पुरानी परंपरा है. इसकी शुरुआत 17वीं सदी में ब्रिटेन में हुई थी. जहां सबसे पहले इस तरह की सेरेमनी कराई गई थी. इस सेरेमनी में सैनिकों का एक रंगारंग म्यूजिकल कार्यक्रम होता है.
ये भी देखें: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत, ASI गोपाल दास ने मारी थी गोली
इसके इतिहास के बारे में देखें तो ब्रिटेन के सैनिक 17वीं सदी में दिन भर युद्ध लड़ने के बाद शाम को सूरज ढलने पर अपनी छावनी में लौटते थे. युद्ध की समाप्ति के बाद शाम को सेना प्रमुख जेन्स द्वितीय ने अपने सैनिकों को परेड करने का आदेश दिया था और बैंड पर धुनें भी बजवाई थीं. तभी से ये समारोह (बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी) मनाया जाने लगा. उसके बाद जहां-जहां भी ब्रिटिश शासन रहा.उन देशों में भी इस तरह का समारोह होने लगा भारत में इसकी शुरुआत भारत में 1950 के दशक में हुई थी.
ये भी देखें: IGI Airport पर 64 लाख रूपये के विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा गया शख्स, बैंकॉक उड़ान भरने की थी तैयारी