74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बॉर्डर पर देशभक्ती से सराबोर माहौल देखने को मिला. इस दौरान सीमा पर मौजूद हजारों लोगों और जवानों ने जबरदस्त देशभक्ति का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान भारतीय जवानों का शौर्य देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: 901 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित, 140 को वीरता के लिए मिला पदक
वहीं बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान पूरा माहौल भारत माता की जय, वंदे मारतम् और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा. बता दें कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष रूप से इस बीटिंग रिट्रीट समारोह को देखने के लिए हजारों लोगों का हुजूम पहुंचा था.