Maharashtra News: महाराष्ट्र में मराठा रिजर्वेशन आंदोलन में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीड में NCP विधायकों और पूर्व मंत्री के आवास पर आग लगा दी गई. इसके बाद बीड जिला कलेक्टर दीपा मुधोल मुंडे ने जिला मुख्यालय और जिले के सभी तालुका मुख्यालयों के 5 किलोमीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144(2) के तहत निषेधाज्ञा आदेश जारी किए हैं. बीड जिले में आज हुई हिंसा की घटनाओं के बाद अधिकारियों ने यह फैसला लिया है.
बता दें कि मराठा आरक्षण के आंदोलनकारियों ने NCP विधायक संदीप क्षीरसागर, प्रकाश सोलंके और राज्य के पूर्व मंत्री जय क्षीरसागर के आवास पर आग लगा दी. आंदोलनकारियों ने आज शाम बीड शहर में NCP कार्यालय में भी आग लगा दी.