G-20 Summit: दूसरे देशों की जमीन कब्जाने की मंशा रखने वाला चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जी-20 समिट से ठीक पहले चीन ने फिर भारत को उकसाने की कोशिश की है. दरअसल चीन ने सोमवार को अपना आधिकारिक नक्शा जारी किया है, जिसमें उसने भारत के लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और ताइवान (Taiwan) को अपना हिस्सा बताया है.
चीन के ऑफिशियल मैप का 2023 एडिशन सोमवार को जारी किया गया है. ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने एक्स पर जारी एक पोस्ट में लिखा- 'चीन के मानक मानचित्र का 2023 संस्करण आधिकारिक तौर पर सोमवार को जारी किया गया और प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय द्वारा होस्ट की गई मानक मानचित्र सेवा की वेबसाइट पर लॉन्च किया गया. यह मानचित्र चीन और विश्व के विभिन्न देशों की राष्ट्रीय सीमाओं की रेखांकन विधि के आधार पर संकलित किया गया है.
चीन ने इस नए मानचित्र (China New MAP) में चीन के सीमा दावों के लिए दुनिया भर में मशहूर 9- डैश लाइन को फिर से बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है.
बता दें कि चीन ने अपनी नई चाल ठीक G-20 शिखर सम्मेलन से पहले चली है. गौरतलब है कि चीनी राष्ट्रपति जी-20 समिट में हिस्से लेने दिल्ली आ सकते हैं. ऐसे में चीन की तरफ से जारी किए गए नक्शे को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: G-20 Summit: G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली सज धज कर तैयार, बस खास मेहमानों का इंतजार
इस बीच ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि चीन एलएसी के पास संवेदनशील इलाकों में गांव बनाने में लगा है.
दोनों देशों के बीच रिश्तों की बात करें, तो गलवान में हुई झड़प के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में तकरार देखने को मिलती रही है. भारत ने भी चीन को हर जगह पलटवार किया. दोनों देशों के नेता पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपित शी जिनपिंग हाल ही में औनपचारिक रूप से दक्षिण अफ्रीका में हुई BRICS की बैठक में मिले थे.