कर्नाटक के हिजाब विवाद (Hijab Controvery) को लेकर मचे बवाल के बीच AIMIM चीफ ओवैसी (Owaisi)ने खुले शब्दों में पाकिस्तान को नसीहत दे दी है. उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा पर पाकिस्तान (Pakistan) हमें नसीहत ना दें. मलाला (Malala) पर हमला पाकिस्तान में ही हुआ था, वहां कोई गैर मुस्लिम पीएम नहीं बन सकता है. बलूचियों समेत कई तरह की समस्याएं और झगड़े वहीं हैं तो आप अपने झगड़े सुलझाएं. ये देश हमारा है और हमारे घर के मामले में टांग और नाक ना लड़ाए नहीं तो जख्मी हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Hijab Controversy: हिजाब पर कई राज्यों में बवाल, तेलंगाना-कोलकाता समेत इन शहरों में प्रदर्शन
बता दें कि हिजाब मामले को लेकर पाकिस्तान के एक अखबार में रिपोर्ट पब्लिश हुई, जिसमें इसकी आलोचना करते हुए मोदी सरकार के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के खिलाफ उत्पीड़न बढ़ने की बात कही गई थी.