Monsoon Session 2023: 20 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र से ठीक एक दिन पहले यानी 19 जुलाई को केंद्र सरकार ने दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई है. संसद का सत्र सही तरीके से चल सके, किसी भी तरह का हंगामा न हो, इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार (narendra modi) तैयारी कर रही है. इस बैठक में सभी दलों के नेता शामिल हो सकते हैं. इस बार मानसून का संसदसत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा.
संसद के इस सत्र में समान नागरिक संहिता यानी UCC, दिल्ली सरकार से जुड़े अध्यादेश, महंगाई और मणिपुर हिंसा समेत कई मुद्दों पर हंगामा के आसार हैं. इस साल के आखिर में 5 राज्यों में विधानसभा और अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं.