Nitish Kumar on Begusarai Firing incident : बिहार के बेगूसराय गोलीकांड को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर BJP के निशाने पर हैं. BJP ने नीतीश कुमार के इस्तीफे (Resignation) की मांग की है. BJP का आरोप है कि नीतीश कुमार ने सत्ता की लालच में राज्य को जंगलराज (Jungle Raj) बना दिया है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: 'चोरों के सरदार' वाले बयान पर नीतीश की अपने मंत्री से बहस, सुधाकर सिंह ने दी इस्तीफे की धमकी
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि जब भी 'महागठबंधन' की सरकार बनती है, कानून-व्यवस्था (Law & Order) की स्थिति बिगड़ती है और नीतीश कुमार जंगलराज को जनता राज बताकर अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं.
दरअसल, मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने बेगूसराय में NH-28 पर अंधाधुंध फायरिंग की. आरोपी करीब एक घंटे तक ताबड़तोड़ गोलियां चलाते रहे. जिसमें एक की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
वहीं, पुलिस ने शूटर्स का सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.