अब आप बंगाल सफारी पार्क (Bengal Safari Park) में भी बाघों को देखने का आनंद उठा सकेंगे. दरअसल सिलीगुड़ी (Siliguri) के पास बंगाल सफारी पार्क के खुले बाड़े में 4 बाघ शावकों को छोड़ा गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी शावक खुले बाड़े में छोड़ने की अपनी सही उम्र में हैं. शीला नाम की एक मादा बाघिन ने इसी साल 22 मार्च को इन चारों शावकों को जन्म दिया था.
इसे भी पढ़ें: MP News: पैर में था फ्रैक्चर, डॉक्टर ने प्लास्टर की जगह बांध दिया गत्ता
एक खबर के मुताबिक इन सभी बाघ शावकों की मानसिकता समझने के लिए टाइगर सफारी के अधिकारियों ने कई टेस्ट किए. जिनके सकारात्मक परिणाम आए. टेस्ट के दौरान इन शावकों का व्यवहार काफी हद तक सामान्य पाया गया. ऐसे में इन सभी को खुले बाड़े में छोड़ने का फैसला किया गया.
इसे भी पढ़ें: UP News: तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला, दिल दहला देने वाला Video आया सामने
बता दें कि इस वक्त बंगाल सफारी पार्क में 5 मादा बाघिन (Tigress) है. वहीं नर बाघों (Tigers) की संख्या छह हैं. इसके साथ ही बंगाल सफारी पार्क के बाघ के बाड़े में बाघों और बाघिनों की कुल संख्या ग्यारह है.