Bengal BJP : बंगाल में छापेमारी के लिए गई ईडी की टीम पर हमले को लेकर बीजेपी ने सत्ताधारी टीएमसी पर जमकर हमला किया है. साथ ही बंगाल बीजेपी ने गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखकर एनआईए जांच की मांग की है.
बंगाल बीजेपी का कहना है कि ईडी की टीम पर हुए हमले से साफ पता चलता है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति क्या है. बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा है कि संदेशखाली में जो हुआ वो उकसावे का असर था.
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में राशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बनगांव में पूर्व बनगांव नगर पालिका अध्यक्ष और टीएमसी नेता शंकर आध्या के आवास पर छापेमारी करने गई थी इस दौरान ईडी की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया
Bengal: बंगाल में राशन घोटाले को लेकर ED का छापा, भीड़ ने किया हमला