Bengal: Chopra Case में  राज्यपाल ने कार्रवाई का दिया भरोसा, 5 दिन की हिरासत में आरोपी तजीमुल JCB

Updated : Jul 01, 2024 22:35
|
Editorji News Desk

Bengal: पश्चिम बंगाल के चोपड़ा में एक महिला और पुरुष को डंडे से बुरी तरह पीटने के मामले में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि, ''चोपड़ा में, कूच बिहार में, अब कोलकाता में भयानक हिंसा का सिलसिला काफी घृणित है. बंगाल की सड़कों पर खून-खराबा हो रहा है.आप बंगाल के गांवों में मौत का नृत्य देख रहे हैं उनपर कार्रवाई होगी

भारत के संविधान और देश के कानून के अनुसार इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाब देना होगा इसके लिए। यह 'जंगल राज' नहीं है... इसे रोकना होगा। भारत का संविधान इस बकवास को रोकने के लिए काफी मजबूत है।''

इस मामले में आरोपी तजीमुल इस्लाम उर्फ जेसीबी को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है उसे सोमवार को इस्लामपुर कोर्ट में पेश किया गया था. आरोप है कि एक महिला और एक पुरुष को एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप में सजा देने के लिए सरेराम जमकर पिटाई की और वीडियो सामने आने के बाद आरोपी तजमुल फरार हो गया ता जिसे जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर हत्या समेत 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

घटना में लापरवाही के आरोप में स्थानीय थाने के आईसी को शो-कॉज जारी किया गया है. राज्य पुलिस ने सोमवार को ट्वीट किया कि चोपड़ा पुलिस स्टेशन के आईसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं, इस घटना की विपक्ष ने आलोचना की है. राज्य पुलिस का दावा है कि इस घटना के पीछे बेवजह राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है.

रविवार को चोपड़ा के लक्ष्मीपुर कांड में तृणमूल नेता तजीमुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. तजीमुल पर कई मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल उन्हें पांच दिनों तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा. इस घटना को लेकर राज्य पुलिस ने सोमवार दोपहर दावा किया कि लक्ष्मीपुर में एक दंपति की मौत को लेकर कई लोग गलत जानकारी दे रहे हैं. यह सही नहीं है। सच तो यह है कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने तुरंत आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

चोपड़ा की घटना से राज्य-राजनीति में हड़कंप मच गया है. इस घटना से राज्यपाल सीवी आनंद बोस चिंतित हैं. उन्होंने राज्य के गृह विभाग से घटना पर रिपोर्ट मांगी है. उधर, कूचबिहार और चोपड़ा की घटनाओं के विरोध में बीजेपी ने विधानसभा परिसर में धरना शुरू कर दिया है. अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में भाजपा महिला विधायक सोमवार सुबह से ही विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गईं।  हाथों में तख्तियां लेकर धरना कार्यक्रम शुरू हो गया है.

कूचबिहार की घटना को लेकर बीजेपी ने विधानसभा में विरोध प्रदर्शन की जानकारी पहले ही दे दी थी. हालांकि धरने की इजाजत नहीं दी गई. इसलिए सोमवार सुबह अग्निमित्रा पाल, शिखा चट्टोपाध्याय, चंदना बाउरी विधानसभा के कार पोर्च के सामने धरने पर बैठ गईं. उनके हाथों में तख्तियां नजर आईं. तख्तियों पर कूचबिहार की घटना का जिक्र करते हुए महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को सजा देने की मांग की गयी. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से जवाब भी मांगा है कि 2011 से अब तक कितने महिला दुराचारियों को सजा हुई है.

Bengal

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?