West Bengal News: कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने पश्चिम बंगाल सरकार को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) समारोहों के दौरान शांति बनाए रखने में राज्य पुलिस की मदद के लिए केंद्रीय बलों (central forces) की तैनाती की अपील करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि हाल के दिनों में हुई घटनाओं को देखते हुए आम जनता को यह आश्वासन देने के लिए आदेश दिया जा रहा है कि वे सुरक्षित हैं और किसी तरह की पेरशानी का उन्हें सामना नहीं करना पड़ेगा.
अदालत ने यह आदेश पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari, Leader of the Opposition in the West Bengal Legislative Assembly) द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनाया. बता दें राज्य में हनुमान जयंती रैलियां आयोजित करने के लिए पुलिस को करीब 2,000 आवेदन मिले हैं.