Bengaluru News: आप लोगों ने अक्सर देखा होगा जब हिंदी फिल्मों में किसी के घर पर इनकम टैक्स की रेड होती है तो अधिकारियों के हाथ कुछ नहीं लगता. फिर जब तलाशी शुरू की जाती है कि सबके होश उड़ जाते हैं. कभी बिस्तर के नीचे तो कभी दीवारों के पीछे से पैसे निकलते हैं. ऐसा ही मामला कर्नाटक के बेंगलुरु से सामने आया है. यहां एक पूर्व पार्षद के करीबी रिश्तेदार के आवास से 42 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. पैसे को डिब्बों में पैक कर बिस्तर के नीचे छुपाया गया था.
बता दें कि आईटी अधिकारियों ने पूर्व पार्षद से जुड़े पांच ठिकानों पर छापे मारे. गुरुवार 12 अक्टूबर को छापेमारी शुरू हुई. इसके बाद पूर्व पार्षद के करीबी रिश्तेदार के आवास से 42 करोड़ रुपये से अधिक जब्त किए गए.
जांच से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक नकदी को डिब्बों में पैक किया गया था और बिस्तर के नीचे छुपाया गया था. आईटी अधिकारियों ने पूर्व पार्षद से जुड़े पांच स्थानों पर छापे मारे.