Rakesh Tikait in Bengaluru: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर सोमवार दोपहर को कर्नाटक में काली स्याही फेंकी गई है. यह घटना उस समय हुई जब किसान नेता टिकैत प्रेसवार्ता (Press Conference) कर रहे थे. मंच पर राकेश टिकैत के साथ युद्धवीर सिंह (Yudhvir Singh) पर भी काली स्याही फेंकी गई है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
हुआ यूं कि राकेश टिकैत कर्नाटक के गांधी भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. राकेश टिकैत के साथ मंच पर अन्य किसान नेता भी साथ में थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही राकेश टिकैत ने पत्रकारों के बीच बोलना शुरू किया तभी पीछे से आधा दर्जन युवक पत्रकारों के बीच में आ घुसे. आरोपियों ने मंच पर राकेश टिकैत के ऊपर काली स्याही फेंक दी.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जिसमें राकेश टिकैत का चेहरा, पगड़ी और कपड़े भी स्याही में काले हो गए. जिसके बाद आरोपियों ने कार्यक्रम में तोड़फोड़ शुरू कर कुर्सियां तोड़ दीं. एबीपी की खबर के मुताबिक स्याही फेंकने में स्थानीय किसान नेता कोडिहल्लीइस चंद्रशेखर का हाथ है. चंद्रशेखर के समर्थकों ने ही राकेश टिकैत को काली स्याही फेंकी है.
जिसके बाद राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना लोकल पुलिस की जिम्मेदारी थी. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब सरकार की मिलीभगत से हुआ है.
ये भी पढे़ें: Jayant Chaudhary: जयंत चौधरी ने RLD-SP के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर किया नामांकन, अखिलेश भी रहे मौजूद