Bengaluru blast: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने 2 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के पीड़ितों से मुलाकात की. घटना में करीब 10 लोग घायल हो गए हैं. सिद्धारमैया ने दावा किया कि संदिग्ध को जल्ही ही पकड़ लिया जाएगा.
सिद्धारमैया कहा कि संदिग्ध को पकड़ना आसान होगा क्योंकि उसके बस से उतरने, भोजनालय में खाना ऑर्डर करने और बैग रखने के विजुअल मिले हैं. विपक्ष की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है.
सिद्धारमैया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया था और शनिवार को वह उस कैफे और अस्पताल का भी दौरा करेंगे जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.
Jharkhand Crime: 'दुमका में मेरा सामूहिक बलात्कार हुआ', स्पेन से आई महिला का आरोप