Bengaluru Blast: बेंगलुरु ब्लास्ट के एक दिन बाद 2 मार्च को बैग रखने वाले संदिग्ध व्यक्ति की पहली तस्वीर सामने आने का दावा किया जा रहा है. ब्लास्ट की वजह से रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में मौजूद 10 लोग घायल हो गए थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में रेस्टोरेंट की ओर जाते हुए व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज शेयर किया गया है.
टाइम ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध को रेस्टोरेंट के पास बस से उतरते देखा गया था. अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध ने रवा इडली का ऑर्डर दिया. इडली खाने के बाद वह डस्टबिन के पास एक बैग छोड़कर बाहर चला गया.
बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के लोकप्रिय रेस्टोरेंट रामेश्वरम कैफे ने कहा कि विस्फोट के सिलसिले में वह संबंधित अधिकारियों के साथ उनकी जांच में सहयोग कर रहा है. कैफे ने एक बयान में कहा, ''हम अपनी ब्रुकफ़ील्ड शाखा में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत दुखी हैं. हम प्रशासन और अधिकारियों के साथ उनकी जांच में सहयोग कर रहे हैं.''