बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बम ब्लास्ट की जांच कर रही NIA ने सात राज्यों में 17 जगहों पर छापेमापी की है. बता दें कि सोमवार को ही केंद्र सरकार ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे बम धमाके की जांच NIA को सौंपी थी. वहीं इस केस में NIA और तेलंगाना पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक संदिग्ध को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. खबर है कि तेलंगाना से सटे आंध्र प्रदेश के चेरलोपल्ली में संदिग्ध को गिरफ्तार करके उसे आगे की पूछताछ के लिए हैदराबाद लाया गया है. बताया गया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति आंध्र प्रदेश के कडपा तालुक के मायडुकुर मंडलम के चार्लोपल्ली गांव में छिपा था.
गिरफ्तार संदिग्ध प्रतिबंधित पीएफआई संगठन का सचिव बताया जा रहा है और उसे उत्तरी तेलंगाना का प्रभार सौंपा हुआ था. इस शख्स की संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उसके घर की भी रेकी की गई थी. वहीं पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
वहीं ब्लास्ट के बाद बेंगलुरु के होटल मालिकों ने होटलों के एंट्री गेट्स पर मेटल डिटेक्टर लगाने की बात कही है. वहीं होटल मालिक ऐसा मेटल डिटेक्टर लगाने की भी बात कर रहे हैं जो बम स्कैन होते ही तुरंत सायरन बजा सके.
Karnataka Row: कर्नाटक विधानसभा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने पर 3 आरोपी गिरफ्तार