इन दिनों एयरलाइंस किसी ना किसी घटना को लेकर चर्चा में हैं. ऐसा ही अब एक और अनोखा गो फर्स्ट की फ्लाइट (Go First Flight) मामला सामने आया है. यहां पैसेंजर इंतजार ही करते रहे और फ्लाइट उन्हें लिए बिना ही उड़ गई.
जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु से दिल्ली (Bengaluru-Delhi Go First flight) जाने वाली फ्लाइट जी8 116 अपने 54 यात्रियों को छोड़कर सुबह 6.30 बजे उड़ान भर गई. यात्रियों के मुताबिक उनकी सुरक्षा जांच हो चुकी थी और वो बसों में सवार होकर टरमैक में इंतजार कर रहे थे, कि तभी (Go First flight takes off without passengers) फ्लाइट उड़ गई. हालांकि टकराव को टालने के लिए अधिकारियों ने चार घंटे बाद दूसरी फ्लाइट से यात्रियों को दिल्ली पहुंचाया.
यहां भी क्लिक करें: Indigo Flight: अब इंडिगो की फ्लाइट में हंगामा, नशे में धुत दो लोगों पर एयर होस्टेस से मारपीट का आरोप