प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का आज कर्नाटक के अहम दौरा पर रहेंगे. जहां वो NH-275 के बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे (Bengaluru-Mysuru Expressway) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 8480 करोड़ रुपये की लागत से बना 118 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय तीन घंटे से घटाकर केवल 75 मिनट कर देगा.
इसके अलावा पीएम मोदी मैसूरु-खुशालनगर 4 लेन राजमार्ग (Mysuru-Kushalnagar Four-Lane Expressway) की आधारशिला भी रखेंगे. 92 किलोमीटर में फैली इस परियोजना को करीब 4130 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. इसके अलावा पीएम मोदी श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
यहां भी क्लिक करें: Vice President on Rahul: 'कुछ लोगों ने भारत की छवि धूमिल करने की ठान ली है...'