Rameshwaram Cafe blast: रामेश्वरम कैफे के कथित हमलावर का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में संदिग्ध को बेंगलुरु (Bengaluru) में एक बस में चढ़ते हुए दिखाया गया है. संदिग्ध को टोपी, फेस मास्क और चश्मा पहने देखा गया है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति 30 से 40 साल की उम्र का हो सकता है.
वीडियो में दिख रहा शख्स 1 मार्च को बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड क्षेत्र में लोकप्रिय रेस्टोरेंट में हुए कम तीव्रता वाले विस्फोट का मुख्य संदिग्ध है. एनआईए ने विस्फोट के मामले में संदिग्ध बम हमलावर की जानकारी देने पर 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है.
एनआईए ने 'एक्स' पर संदिग्ध बम हमलावर की तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह टोपी, मास्क और चश्मा लगाकर कैफे के अंदर दाखिल होते हुए दिख रहा है. एनआईए ने फोन नंबर और ईमेल आईडी शेयर करते हुए कहा है कि इनके माध्यम से लोग इस अज्ञात व्यक्ति के बारे में सूचना भेज सकते हैं.
Delhi University के एक कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, फैल गई दहशत