Bengaluru News: कर्नाटक के बेंगलुरु में 48 स्कूलों को शुक्रवार सुबह एक ईमेल मिला जिसमें उनके परिसर में बम होने की धमकी दी गई. इस घटना के बाद कर्मचारियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई. स्कूल अथॉरिटी ने पुलिस को तत्काल इसकी जानकारी दी जिसके बाद वह बम निरोधक दस्ते के साथ संबंधित संस्थानों में पहुंची. बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि छात्रों और कर्मचारियों को स्कूल परिसरों से तुरंत बाहर निकाल लिया गया और अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ''ईमेल में दावा किया गया है कि स्कूल परिसरों में विस्फोटक रखे गए हैं. हमें कमान केंद्र से एक फोन कॉल आया और हमने अपने दलों को शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित स्कूलों में भेजा. स्कूल परिसरों से सभी छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.''
Nepal Airlines: पीएम प्रचंड को लेकर समय से पहले विमान ने भरी उड़ान, छूट गए 31 यात्री