Bengaluru Crime News: बेंगलुरु (Bengaluru) के केआर पुरम में 25 फरवरी को एक बुजुर्ग महिला का पांच टुकड़ों में कटा हुआ शव प्लास्टिक के ड्रम में मिला. एक खाली प्लॉट से दुर्गंध आने की कई शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की तलाशी ली और शव बरामद किया. पीड़िता के हाथ और पैर से उसकी पहचान सुशीलम्मा के रूप में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है.
सुशीलम्मा केआर पुरम के पड़ोसी इलाके निसर्ग लेआउट में एक किराए के फ्लैट में अपनी बेटी के साथ रह रही थी. पुलिस ने बताया कि उसके कुछ रिश्तेदार भी पास में ही रहते थे.
पुलिस को संदेह है कि हत्या शव मिलने से एक दिन पहले 24 फरवरी को हुई होगी. आवश्यक जांच शुरू कर दी गई है और अधिकारी आरोपियों को पकड़ने के लिए सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रहे हैं.
Nafe Singh Rathi हत्याकांड की जांच करेगी CBI, हरियाणा के गृह मंत्री Anil Vij ने कही ये बड़ी बात