कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू (Bangalore the capital of Karnataka) में रविवार शाम को हुई बारिश (Rain) ने बेहद तबाही मचाई है. अब एक युवक जिसका नाम लोकेश (lokesh) बताया जा रहा है उसका शव नाले से बरामद हुआ है. इस नाले में बारिश के चलते पानी का बहाव काफी तेज था.
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi On Truck: ट्रक के सफर पर निकले राहुल गांधी, अंबाला टू चंडीगढ़ का सफर किया तय
रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों द्वारा मना करने के बावजूद लोकेश पानी की गहराई (water depth) देखने के लिए नहर में उतर गया. नहर में उतरते ही वह पानी के तेज बहाव (rapid flow of water) में बह गया. शव को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए विक्टोरिया अस्पताल (Victoria Hospital) भेजा गया. केपी अग्रहारा थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
इससे पहले रविवार को हुई बारिश की वजह से ही बेंगलुरू के केआर सर्कल अंडरपास (KR Circle Underpass) में एक कार के फंसने से एक युवती की मौत हो गई थी. युवती का नाम भानुरेखा रेड्डी बताया जा रहा है. रेड्डी के भाई संदीप ने इस संबंध में पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है.