Bengaluru News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 10 लाख रुपये में बस स्टैंड पर बना स्टील शेल्टर गायब हो गया है. हैरानी की बात ये है कि शेल्टर पुलिस कमिश्नर ऑफिस के पीछे बना था. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. घटना में शामिल बदमाशों का पता लगाने के लिए आसपास की इमारतों से सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं. शेल्टर को शहर के कनिंघम रोड पर लगाया गया था.
खबरों के मुताबिक बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने 10 लाख रुपये के स्टील शेल्टर को 21 अगस्त को कनिंघम रोड पर स्थापित किया था. 30 अगस्त को यह शेल्टर गायब हो गया.
शेल्टर को लगाने का काम करने वाली कंपनी ने पुलिस स्टेशन में इस की शिकायत की है. इतने बिजी रोड से इस तरह से शेल्टर गायब हो जाने के बाद पुलिस और कंपनी दोनों हैरान हैं.
Sikkim Flash Floods: सिक्किम में बाढ़ से तबाही! 14 लोगों की मौत, सेना के 22 जवान अभी भी लापता