Bengaluru Traffic : कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में बुधवार को लंबा ट्रैफिक जाम लगने से स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक जाम इतना लंबा था कि एक किलोमीटर की दूरी लोगों ने करीब दो घंटे में तय की.
यहां तक कि स्कूली बच्चे रास्ते में लंबे समय तक फंसे रहे और रात को घर पहुंचे. कई लोग पांच घंटे से ज्यादा समय तक भारी ट्रैफिक जाम में फंसे रहे. जाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु ट्रैफिक कमिश्नर आईपीएस एमएन अनुचेथ ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ ओआरआर (आउटर रिंग रोड) पर थे. यातायात सामान्य से 2 गुना रहा. बुधवार को सामान्य तौर पर वाहनों की संख्या 1.5 से 2 लाख होती है, लेकिन शाम साढ़े सात बजे करीब यह संख्या 3.5 लाख हो चुकी थी.
ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि 28 अक्टूबर से 5 दिन का लंबा वीक ऑफ मिलने वाला है. ऐसे में लोग छुट्टियां बिताने के लिए बेंगलुरु से बाहर जाने के लिए निकले थे. कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से जल जमाव भी ट्रैफिक जाम का एक कारण रहा.
वहीं, यह भी कहना है कि बेंगलुरु में यह जाम किसानों और कन्नड़ संगठनों की 'कर्नाटक जल संरक्षण समिति' द्वारा बुलाए गए बेंगलुरु बंद के एक दिन बाद लगा है. यह बंद तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के विरोध में बुलाया गया था.
Bengaluru: बेंगलुरु में भीषण ट्रैफिक जाम में मंगाया Pizza, देखें Video