Bengaluru: बेंगलुरु में जालसाजों ने 'नारकोटिक्स' टेस्ट के बहाने महिला वकील को कैमरे के सामने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. इसके बाद वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. ठगों ने महिला से 14 लाख रुपये भी ऐंठ लिए. पुलिस ने बताया कि 5 अप्रैल को आरोपियों ने महिला को फोन कर खुद को मुंबई में सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बताया. फिर दावा किया कि महिला के नाम पर सिंगापुर से एक MDMA पैकेज भेजा गया था. आरोपियों ने 'नारकोटिक्स टेस्ट' टेस्ट के नाम परमहिला से जबरदस्ती कपड़े उतरवाए और इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
क्राइम तक की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने ईस्ट सीईएन पुलिस से शिकायत की. महिला ने बताया कि यह घटना दो दिनों तक चलती रही. आरोपियो ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया कि अगर उसने उनके खाते में 14 लाख रुपये ट्रांसफर नहीं किए तो वे इस वीडियो को ऑनलाइन अपलोड कर देंगे. जालसाजों की धमकी से महिला वकील डर गई और आरोपी के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए.
इसके बाद 7 अप्रैल को महिला ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए आरोपियों के मोबाइल नंबरों और बैंक खातों की तकनीकी निगरानी शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- Chandigarh में युवक ने गर्लफ्रेंड को जिंदा जलाया, महिला की मौत