'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान पश्चिम बंगाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कार पर हमले की खबर है. रिपोर्ट्स की मुताबिक, बंगाल के हरिश्चंद्रपुर इलाके में राहुल की कार पर पत्थर मारा गया जिससे गाड़ी का कांच टूट गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में राहुल गांधी बाल-बाल बचे और घटनास्थल पर भगदड़ मच गई.कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से जब पूछा गया कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है तो उन्होंने कहा कि, "आप समझ जाइए कि इसके पीछे कौन हो सकता है."