Bharat Jodo Nyay Yatra: महाराष्ट्र में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'ये अडानी ही नरेंद्र मोदी है और नरेंद्र मोदी ही अडानी है. मैं तो कहता हूं कि दोनों को एक ही कह लो. इन्हें मोडानी कह लो.'
उन्होंने कहा, 'पहले 90 प्रतिशत लोगों को पब्लिक सेक्टर में जगह (नौकरी) मिलती थी, लेकिन अब सब कुछ अडानी जी के हवाले कर दिया गया. आप अगर ट्रेन में ट्रैवल करते हैं तो वहां पर भी रेलवे से पैसा अडानी लेकर जाएगा. आप सड़क पर चलोगे तो यहां से भी अडानी पैसा ले जाएगा. अगर एक सिक्योरिटी वाला राइफल भी लेता है तो उसमें भी अडानी ही पैसा ले जा रहा है. आप बिजली का स्विच ऑन करेंगे, उसमें भी अडानी का हिस्सा मिलेगा.'
राहुल ने कहा, 'बीजेपी ने लोकतंत्र के सिस्टम को उखाड़कर रख दिया है. जनता किसी और को वोट करती है और वो वोट किसी और को चला जाता है. जनता ने किसी और को विधायक चुना, लेकिन वो एमएलए किसी पार्टी का बन जाता है.'
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (rahul gandhi bharat jodo nyay yatra) का शनिवार को आखिरी दिन है. राहुल अपनी यात्रा के अंतिम चरण में महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में हैं. अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कहा कि चुनावी बांड (electoral bonds) ‘दुनिया का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट’ है.
उन्होंने कहा कि 'राज्यों में सरकारें गिराने का पैसा चुनावी बॉन्ड से आ रहा है. सीबीआई और ईडी जांच नहीं कर रहे हैं. वे जबरन वसूली कर रहे हैं. राजनीतिक दलों को भाजपा और अमित शाह (amit shah) द्वारा तोड़ा जा रहा है और पूरा महाराष्ट्र जानता है कि इसके लिए पैसा चुनावी बांड से आया है.'
बता दें कि 17 मार्च यानी कि रविवार को राहुल गांधी महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक विशाल रैली के साथ यात्रा को खत्म करेंगे.
इसे भी पढ़ें- K Kavitha गिरफ्तारी के बाद दिल्ली लाईं गईं, ED के एक्शन को Supreme court में चुनौती देगी BRS