Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार के सासाराम में शुक्रवार को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव का अलग अंदाज दिखा. तेजस्वी यादव ना सिर्फ राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुए, बल्कि उनकी जीप भी चलाई. तेजस्वी जीप ड्राइव कर रहे थे, इस दौरान राहुल गांधी उनके बगल वाली सीट पर बैठे थे.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. तेजस्वी यादव ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'आज सासाराम बिहार से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत.'
आपको बता दें कि आज यानी कि 16 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 34वां दिन है. राहुल गांधी आज रोहतास में किसान नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद दोपहर ढाई बजे के करीब कैमूर में तेजस्वी यादव के साथ ही संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे के करीब ये यात्रा यूपी में प्रवेश कर जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Alipur Fire: अलीपुर में दो पेंट और केमिकल गोदामों में आग लगने से 11 लोगों की मौत