Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा में चूक (security breach) मामले पर पंजाब पुलिस के आईजी जीएस ढिल्लो (Punjab Police IG GS Dhillon) ने कहा कि इसमें कोई भी सुरक्षा चूक नहीं थी. मैं भी यात्रा में था और आगे चल रहा था. मैंने खुद पीछे जाकर वेरिफाई किया है. राहुल जी ने खुद उसे बुलाया था और यात्रा में वो राहुल जी से गले मिला.
हालांकि राहुल गांधी ने भी कमोबेश इसी तरह की बात बताई. राहुल ने कहा कि मेरी सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. मुझे सिर्फ ये दिख रहा है कि एक इंसान था जो मुझसे मिलना चाहता था, मुझे गले लगाना चाहता था. पता नहीं आप इसे सुरक्षा चूक क्यों कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: क्या राहुल के साथ चलेंगे वरुण गांधी? कहा- मैं उनसे गले मिल सकता हूं, लेकिन...
दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल पंजाब से गुजर रही है. भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान एक व्यक्ति राहुल गांधी के बेहद नजदीक आ गया और उनको गले लगा लिया. शख्स सुरक्षा घेरे को तोड़कर राहुल गांधी के पास पहुंच गया था.