Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में है. राहुल गांधी की सुरक्षा (Rahul Gandhi's security) के सवाल पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. यह हमारी टॉप प्रायॉरिटी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां जो कहेंगी, हम उसका पालन करेंगे.
दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पहुंचने से पहले ही नरवाल और नरगोटा में धमाके हुए थे. इन बम धमाकों (bomb blasts) को लेकर सुरक्षाबल और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. राहुल गांधी की यात्रा को लेकर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.